समस्तीपुर : हेल्थ ड्रग एजेंसी का भोला खान ने किया उद्दघाटन।>> Samastipur City

By - फिरोज़ आलम

समस्तीपुर ! शहर के मूलचंद रोड में सेवानिवृत रेल पदाधिकारी रिज़वानुल हक खान ने हेल्थ ड्रग सर्जिकल एजेंसी का सोमवार को उद्दघाटन किया है ,उद्दघाटन समारोह के अवसर पर उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठान में सभी प्रकार की आवश्यक दवाई एवं सर्जिकल आइटम कि सुविधा




 उपलब्ध है और उचित मूल्यों पर उपलब्ध है, मौके पर एस डब्लू रहमान एकरामूल हक खान विनोद गुप्ता अशोक चौधरी अनिल रजक एकरामूल होदा अशरफ जमाल खान महफ़ूज़र रहमान उर्फ हीरा परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, डॉ मो0 बरकतुल्लाह मो0 साकिब नासिर खान अरशद खान पप्पू शर्मा कुणाल राम मिथुन कुमार जनार्धन सिंह इम्तियाज़ अहमद गुड्डू रागिब खान अरबाज़ खान एवं अरमानुल हक खान उर्फ छोटन खान आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post