समस्तीपुर: कंटेनर पर लदी 176 कार्टन शराब बरामद।>> Samastipur City

 पटना उत्पाद विभाग की टीम के साथ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव एवं सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा के सहयोग से शराब सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड ट्स को दलित बस्ती से कंटेनर पर लदी 176 कार्टन शराब बरामद की है, जिसकी कीमत पांच लाख से अधिक आंकी गयी है.




हलई ओपी पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि यूपी नंबर के डाक पार्सल कंटेनर पर शराब लदी थी वही एक कार सहित छह बाइक भी बरामद


पत्रकारों से बातचीत करते डीएसपी,


की गयी है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. इस मौके पर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव, ब्रह्मदेव तुरी, महेश प्रसाद, प्रवीण कुमार सक्सेना, रामप्रवेश यादव, राजेंद्र चौधरी मौजूद थे.

Previous Post Next Post