समस्तीपुर: चोरी के सामान के साथ दो धराये।>> Samastipur City

 वारिसनगर


मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी गांव से एक घर से चोरी कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान ओपी क्षेत्र के ही बेगमपुर वार्ड 10 के अर्जुन राय के पुत्र दीपक कुमार व सारी गांव मल्लाह टोली वार्ड आठ के सोगारथ सहनी के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है.




इस संबंध में सारी गांव के भोला भंडारी के पुत्र पंकज कुमार ने ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि नौ अक्टूबर की रात वह सो रहा था. इसी बीच खरखराहट की आवाज सुनाई दी, जब उसने कमरे का बल्ब जलाया तो उसके कमरे में गमछे में लपेटे हुए दो मोबाइल लेकर दोनों युवक भागने लगे. इस बीच शोर मचाते हुये उसका पीछा किया.


गश्ती कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लोगों को चोरी की मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Previous Post Next Post