समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की संध्या तेज रफ्तार क्रेटा कार ने छह लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ दो लोगों की हालत नाजुक हैं
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार और नियंत्रित चालक की लापरवाही के कारण भीषण हादसा हुआ है। जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। मृत बच्ची की पहचान जितवारपुर कन्हैया चौक निवासी परमानंद राय की 14 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई है।