पाँच लोगों को कुचलने वाली कार के मालिक को मिली बेल।>> Samastipur City

By - फिरोज़ आलम।


मृतका के परिजनों ने लगाया पुलिस पर कई गंभीर आरोप, लापरवाही में पुलिस ने धारा 304 के जगह धारा 304 (B) लगाया, धारा 304 (B) जमानती है और धारा 304 गैर जमानती है।




समस्तीपुर ! शहर में शुक्रवार की संध्या तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक साथ पाँच लोगों को कुचल दिया था जिसमे एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी आक्रोशितों ने खदेड़कर कार व कार सवार को पकड़ लिया था कि इसी बीच नगर थाना की पुलिस की संध्या गस्ती दल घटनास्थल पर पहुँचकर कार के चालक सह मालिक विमल कुमार सिंह जो फिलवक्त समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तपुर के स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत को पुलिस अपनी अभिरक्षा में थाना लेकर आये इधर परिजनों ने अपनी पुत्री को ईलाज के लिए सदर अस्पताल आये जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही मृतका के पिता के शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई भीड़ को बढ़ते देख पुलिस ने आनन फानन में कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया इसके बाद शव को परिजनों को सौंप एवं पुलिस ने परिजनों को आश्वाशन दिया कि आरोपी हर हाल में जेल जाएगा ,परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए सदर अस्पताल से चले गए इधर आरोपी विमल कुमार सिंह को नगर थाना के लॉकअप में ना रख सिरिस्ता में रखे बेंच पर आराम करने को छोड़ दिया जिसका फ़ोटो भी  खूब वायरल हुआ है इसके बाद शनिवार को करीब तीन बजे आरोपी को पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया उसके बाद न्यायालय में प्रश्तुत किया गया जहाँ से आरोपी को बेल मिल गया ,आरोपी के बेल मिल जाने की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों एवं शुभचिंतको की भीड़ जुटने लगा हर एक वयक्ति ये जानने को आतुर थे कि कार सवार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला जिसमे एक युवती की मौत हो गई और आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल जाना इस मामले को लेकर लोगों में पुलिस के विरोध में गुस्सा देखा गया और कार्य प्रणाली पर सवाल करने लगें ! इस बाबत पूछे जाने पर मृतका के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर के चांदनी चौक स्थित निवासी परमानंद राय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में पुलिस ने कमज़ोर धारा लगाया है जिस कारण आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गया है ! उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मैं न्यायालय के के शरण में जाऊँगा उन्होंने ने पुलिस पर ये भी आरोप लगाया है कि कार चालक सह मालिक विमल कुमार सिंह शराब के नशे में था उसकी जाँच पुलिस ने नही कराया है !

Previous Post Next Post