समस्तीपुर के आकाश, अमरीश व शिवम प्री क्वार्टर में।>> Samastipur City

 बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन व समस्तीपुर बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के चौथे दिन मेजबान समस्तीपुर के हरफनमौला शटलर जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश ठाकुर, अमरीश व शिवम ने अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.





सोमवार को खेले गये तीसरे चक्र के मैच के पहले सत्र में पटना के मो. तबरेज ने वैशाली के हृतिक आनंद को, भागलपुर के रवि रमण ने सहरसा के संपूर्ण को, समस्तीपुर के शिवम कुमार ने बेतिया के आयुष कुमार को एवं वैशाली के विनीत कुमार ने भागलपुर के चंद्रभानु कुमार को पराजित किया. वहीं वैशाली के सिद्धार्थ भूषण ने नवादा के गौतम केसरी को, मुंगेर के पयोद पुष्कर ने पटना के आकाश कुमार को, समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने पूर्णियां के दानिश खान एवं मुजफ्फरपुर के यशबर्धन ने सिवान के मनीष कुमार को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. तीसरे चक्र के अगले मैच में सहरसा के अब्दुल अहद अंसारी ने पूर्णियां के रामबिलास कुमार को, कटिहार के असिअंत 

विश्वास ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को, मुंगेर के संटू कुमार ने नवादा के राज आर्यन को एवं वैशाली के तुषार कुमार सेतु ने समस्तीपुर के हर्ष राज को पराजित किया. मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने वैशाली के मनीष कुमार को, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने भागलपुर के सन्नी सत्यार्थी को, समस्तीपुर के ही रमन सिंह ने औरंगाबाद के आयुष राज को एवं पूर्णियां के समीर राज ने नवादा के सौरभ कुमार को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं पुरुषों के युगल मुकाबले में बक्सर के अंकित एवं रोहित की जोड़ी ने सहरसा के अरवाज एवं सम्पूर्ण की जोड़ी को, कैमूर के आकाश सोनी एवं हर्ष राज की जोड़ी ने अररिया के पीयूष एवं विजय आनंद की जोड़ी को, मेजबान समस्तीपुर के गौरव सिद्धार्थ एवं प्रतीक पाहेपुरी की जोड़ी ने पटना के आकाश कुमार एवं कुमार संदीप की जोड़ी को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. स मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार एवं यशबर्धन स की जोड़ी ने रोहतास के संतोष एवं सुशांत की स जोड़ी को, जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश एवं वैशाली के सिद्धार्थ भूषण की जोड़ी ने है समस्तीपुर के शिवम एवं रिषभ राज की जोड़ी को, कटिहार के अदित सिंह एवं प्रकाश की जोड़ी ने भागलपुर के प्रवेश कुमार एवं सन्नी सत्यार्थी की जोड़ी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया, जहां नवादा के राज आर्यन एवं सुमित आनंद की जोड़ी की वाकओवर मिला. वहीं मेजबान समस्तीपुर के उज्जवल प्रकाश एवं अमरीश कुमार की जोड़ी ने औरंगाबाद के इंसा मोज्जमिल एवं मो. शोएब की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के तरुण कुमार, नवीन कुमार, मुकेश कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Previous Post Next Post