रेल: जयनगर- राजेंद्रनगर इंटरसिटी का रूट के साथ नंबर भी बदला।>> Samastipur City

 मोकामा, बाढ़ होते हुए राजेंद्रनगर जाने वाले यात्रियों को अब दोपहर में समस्तीपुर से सीधे ट्रेन नहीं मिल सकेगी. रेलवे ने 15 अक्टूबर से जयनगर राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नंबर बदलने के साथ रूट व गंतव्य स्टेशन को भी बदल दिया है. ऐसे में दोपहर में अब सिर्फ रोजाना की जगह कुछ ही दिन गरीब रथ व बागमती जैसी ट्रेन ही इस रूट में जाने के लिए उपलब्ध हो पायेगी.




कमला-गंगा के शुरू होने के साथ ही यात्रियों में रोजाना दो ट्रेन इस रूट में होने की उम्मीद जगी थी. लेकिन फिर से बदलाव करते हुए अब इस रूट के यात्री कमला गंगा के भरोसे ही रहेंगे. बताते चलें कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03225/03226 जयनगर राजेंद्रनगर विशेष तथा गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्रनगर


Previous Post Next Post