कल्याणपुर |
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर डूमदूमा पुल के समीप बुधवार को पेड़ से एक युवक के लटके शव को देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक में निकले थे। उसी दौरान पेड़ से लटके शव को देखा। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की शव के पास भीड़ लग गयी। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणपुर थाना के एएसआई बांके बिहारी राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण आशंका जता रहे थे कि युवक की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ से लटकाया गया है। हालांकि जिस पेड़ से उसे लटकाया गया था वह काफी कमजोर था। मृतक के पैर भी जमीन से सटे हुए थे। उसका मुंह काला कपड़ा से ढंका हुआ था। थानाध्यक्ष परमानंदलाल कर्ण ने बताया पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पता चलेगा।