ताजपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल बल पर फाइनेंस कर्मियों से लगभग आठ लाख रुपये लूट लिये। ताजपुर बाजार गुदरी रोड स्थित भारत फाइनेंस के कर्मचारी अमित कुमार व लालू कुमार एक ही बाइक से बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे। कर्मी अमित कुमार ने बताया कि वे दोनों कंपनी के 7.85 लाख रुपए बैग में रखकर ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक से पश्चिम हाईवे किनारे स्थित यूनियन बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच बैंक के सामने हाईवे पर पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक पिस्तौल के बल पर रोक ली और बैग छीनकर फरार हो गये।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है । अमित दरभंगा के बालू घाट नाका नम्बर-2 का निवासी है जबकि सहकर्मी लालू कुमार बेगूसराय जिले के अलापुर बरौनी का रहने वाला है। दोनों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन थाना में दिया है। 7.85 लाख रुपए लूट की जानकारी आवेदन में दी गई है।