शहर में मंगलवार को महाजाम की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करने को विवश होना पड़ा। स्थिति यह थी कि आधा किमी चलने में लोगों को घंटे भर का समय लग गया। सुबह से लेकर शाम तक यही स्थिति बनी रही। इससे सड़कों पर चलने की बजाए वाहन सरकते नजर आ रहे थे।
जाम में वाहन इस कदर फंसे थे कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। मंगलवार सुबह से ही बूढ़ी गंडक नदी पुल एवं शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाली एक मात्र ओवरब्रिज पर भी जाम लगा था। जाम में एंबुलेंस को भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। समस्तीपुर दरभंगा व समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य सड़क पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। मुख्य सड़क के अलावे ताजपुर रोड, कचहरी रोड, पटेल मैदान रोड, मोहनपुर रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड में भी जाम लगा हुआ था।