फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)
एसबीआई में चोरी
समस्तीपुर जिले के एसबीआई की कृषि विकास शाखा हसनपुर में चोरों ने खिड़की तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। चोर रुपये तो नहीं ले जा सके, लेकिन कागजात से भरा एक बक्शा उठा ले गये।
चोरी की इस घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों को उस समय हुई जब सोमवार को बैंक खुलने के बाद कागजात वाला बक्शा गायब पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त बक्शा को बैंक के पास से ही बरामद कर लिया है। बक्सा में पुराने कागजात, पासबुक आदि थे। पुलिस
को जांच के दौरान बैंक से सटे एक स्थल से बक्सा एवं हथौड़ा मिला। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बावत बैंक प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि सोमबार को जब बैंक खुला तो देखा गया कि एक बक्सा गायब है। वहीं खिड़की का ताला टूटा हुआ है।
उन्होंने आशंका जतायी कि घटना शुक्रवार की रात हुई होगी। बैंक शनिवार को बंद था। शुक्रवार रात चोरों ने उक्त स्थल से पानी का मोटर
चुराया था। मकान के किरायेदार ने थाना में सूचना दी है। तीन वर्ष पूर्व भी एडीबी में चोरी का प्रयास किया गया था। काली स्थान पथ में एक जवेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी। जिसका आज तक उदभेदन नहीं हो सका।
300 लोगों ने कटाया नाजिर रशीद
शिवाजीनगर। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार दोपहर नाजिर रसीद काटने का प्रक्रिया शुरू हो गया, नाजिर रसीद के लिए प्रखंड कार्यालय में दो काउंटर बनाए गए थे, 17 पंचायतों के सभी पदों के लिए नाजिर रसीद काटने की व्यवस्था की गई थी, जानकारी देते हुए वीडिओ हरि ओम शरण ने बताया कि एनआर काटने की प्रक्रिया के पहला दिन लगभग 300 लोगों के बीच नाजिर रसीद काटा गया। मंगलवार दोपहर देर से रसीद काटने की प्रक्रिया शुरू होने के कारण काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को एन आर रसीद कटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा है।