समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत पंचायत के बुल्लेचक गांव में प्रभाकर की हत्या मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मृतक के पिता रामवृक्ष के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि 18 सितंबर की शाम प्रभाकर अपने गांव के ही तीन दोस्तों के साथ घर से भोज खाने के लिए निकला था। और वह देर रात तक वह घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह करीब पांच बजे घर के एक सदस्य ने चार पांच लोगों को एक शव को लेकर घर के पीछे जाते हुए देखा। उसने जब तक शोर मचाया, तब तक सभी हत्यारे वहां शव छोड़कर भाग निकल पड़े। कहा है कि आरोपितों ने सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की है। इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई | की जा रही है।