समस्तीपुर : वन वे में पहले दिन टूटते रहे यातायात के नियम।>> Samastipur City

 शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए, लागू की गयी शतायात की वनवे व्यवस्था शनिवार को पहले दिन पूरी तरह लागू नहीं हो सकी। शहर के प्रमुख चौराहे परनियम व निर्देश का पूरी तरह पालन नहीं हो सका। कई चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती नहीं थी। जिससे वाहन चालकों को नियम का उल्लंघन करते देखा गया। कुछ जगहों पर दोपहर बाद अधिकारी नजर आए। इससे जाम की स्थिति में "बहुत सुधार नहीं हुआ।




हालांकि लोगों का मानना है कि जबतक प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था नहीं करेगा तब तक जाम से शहर को पूरी तहर छुटकारा मिलना संभव नहीं है। विदित हो कि शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर यह तय किया गया था कि शहर में वन वे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर जवानों की तैनाती की जाएगी। मगर, यह दिखी नहीं। इससे स्टेशन रोड में रुक-रुककर जाम लगता रहा।


चीनी मिल चौक-पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक तक पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक-टुनटुनिया गुमटी तक - पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक-गणेश चौक तक, टुनटुनिया गुमटी से स्टेशन चौक तक, स्टेशन चौक से गोला रोड चौक तक, नीम चौक से रामबाबू चौक तक, मगरदही घाट चौक से विद्यापति मूर्ति तक, विद्यापति मूर्ति से मगरदही घाट चौक तक आदि जगहों पर वन-वे


सिस्टम पूरी तरह फेल दिखा। यहां तक कि डीएम आवास के पास भी दोपहर तक नियम टूटते रहे, पर कार्रवाई नहीं हुई।

Previous Post Next Post