समस्तीपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आर्म्स और कारतूस का डील करते हुए आधे दर्जन अपराधी को मोहनपुर पुल के निकट से गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन सदर DSP इस मामले में मुफसिल थाना परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की 22 सितंबर की संध्या पुलिस निरक्षण थानाध्यक्ष मुफस्सिल (समस्तीपुर) को गुप्त सूचना मिली की मोहनपुर पल के निकट रामजानकी मठ के दक्षिण कुछ अपराध कर्मी आर्म्स और कारतूस का डील कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरक्षक महोदय के निर्देश पर गठित टीम ने घेराबंदी करते हुए 2 ज़िंदा कारतूस व 6 मोबाइल के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया वहीं जिसकी पहचान गोविंद चौधरी ग्राम धुरलक थाना मुफस्सिल सचिन कुमार पिता सुमन शर्मा ग्राम मुसापुर सरायरंजन घनघोर, दुर्गेश कुमार झा पिता बालकृष्ण झा ग्राम मुसापुर थाना सरायरंजन घनघोर, रोहित कुमार पिता विनय कुमार झा ग्राम कल्याणपुर थाना सरायरंजन, अविनाश कुमार ईश्वर पिता गोपाल कुमार ईश्वर ग्राम गुरमा थाना सरायरंजन, आशीष कुमार चौधरी पिता स्व. सुरेंद्र चौधरी ग्राम बिसनपुर थाना उजयारपुर की गिरफ्तारी हुए है इन सभों की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है तथा अपराधियों से पूछताछ भी की जा रही है ।