कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत मंगलवार सुबह सात बजे ही केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी पहुंच गए थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई केंद्रों पर नौ बजे के बाद स्वास्थ्य कर्मी पहुंच पाए। विलंब से पहुंचने वाले कर्मियों का कहना था कि सोमवार शाम में अचानक सूचना मिली और ड्यूटी कई किलोमीटर दूर लगा दी गयी । इधर, महाअभियान को लेकर लगभग सभी केंद्रों पर दिन भर अफरातफरी का माहौल रहा।
इस दौरान समस्तीपुर के छतौना में टीका लेने को लेकर लाभुकों ने हंगामा भी किया। इधर, रात नौ बजे तक जिले भर में संचालित 515 केंद्रों पर 100839 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। जबकि महाअभियान के दौरान सवा लाख डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अधिकारी के अनुसार आंकड़ा ज्यादा है, सर्वर डाउन होने के कारण कई केंद्रों पर ऑफ लाइन टीका दिया गया है। जिसका पोर्टल पर इंट्री होना बांकी है। शहर के सत्य नारायण सिंहा नगर भवन एवं कर्पूरी सभागार में सुबह आठ बजे से ही टीकाकरण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। हालांकि इस दौरान लाभुकों की संख्या कम थी। फिर दस बजते ही लाभुकों की भीड़ पहुंचने लगी। जिसके कारण दिन भर केंद्रों पर अफरातफरी का माहौल रहा।