समस्तीपुर : जेपी बीएड कॉलेज के सचिव व केंद्राधीक्षक पर केस दर्ज।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले के मथुरापुरघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव व केंद्राधीक्षक के विरुद्ध ललित नारायण मिथिला विवि प्रशासन ने प्रश्नपत्र आउट करने के आरोप में विश्वविद्यालय थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी।





जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन गुप्त सूचना मिली कि जेपी बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र आउट हो रहा है। मंगलवार को जब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और प्रश्नपत्र का पैकेट मांगा ■ तो कहा गया कि पैकेट आठ बजे सुबह ही खोल दिये गये थे। पैकेटों की जांच ■ से पता चला कि एक पैकेट में 20 की जगह 18 प्रश्नपत्र ही उपलब्ध थे। दो गायब थे। परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होनी थी, इतने पहले पैकेट खोलना नियम विरुद्ध था। इसी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया गया कि दोनों आरोपितों में से एक का संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहा था। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुलपति के आदेश से सचिव से पूछा गया है कि उनके कॉलेज का संबंधन क्यों नहीं रद्द किया जाय और इसी सत्र से नामांकन पर रोक क्यों न लगे।

Previous Post Next Post