वारिसनगर । कृषि बाजारसमिति प्रांगण में शुक्रवार रात एक व्यवसायी की दुकान से चोरी हुई लहसुन मामले में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मूसेपुर के व्यवसायी अमीरलाल राय ने इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें कहा है कि दुकान से छह बोरा लहसुन चोरी चोर गया। मामले में ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने त्वरित करवाई करते हुए मथुरापुर वार्ड 2 निवासी लक्ष्मण महतो व श्रवण महतो को गिरफ्तार करने के साथ उसके घर से चोरी की गयी चार बोरा लहसुन भी बरामद की।