By फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)
समस्तीपुर। जिले के विभूतिपुर थाने के भुसवर गांव में भोज खाने के बाद सिगरेट की मांग को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक 32 वर्षीय युवक घायल हो गया। घटना शनिवार रात की बतायी गयी है। घायल युवक की पहचान गांव के ही हरेराम प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार बताया जाता है। जिसे उपचार के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक दुकानदारी भी करता है तथा उसकी ही दादी के श्राद्धकर्म पर उसके घर भोज था। इसी दौरान भोज खाने के बाद गांव के ही कतिपय युवकों ने उससे सिगरेट की मांग की। परन्तु भोज में व्यस्तता बताकर ब्रजेश ने तत्काल सिगरेट देने में असमर्थता जतायी । इसके बाद युवकों ने धमकी दी और चले गए। कुछ देर बाद अपने
अन्य साथियों के साथ वे आए और गोली चलाने लगे। जिसमें गोली ब्रजेश के गर्दन के निकट और बांह में लगकर निकल गई, जिससे वह जख्मी हो गया। गोली की अवाज पर भोज खाने आये लोग उसे घेरने में लग गए। जिसमें पिता-पुत्र एक लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ा गया और उसके अन्य सहयोगी भागने में कामयाब रहा। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंची।
जहां ग्रामीणों द्वारा पकड़ाये पंकज कुमार और उसके पुत्र रमण कुमार को पिस्तौल के साथ सौंप दिया। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ाये युवक से एक पिस्तौल और पांच गोली बरामद की गई है। घटना को लेकर छापेमारी जारी है। फिलहाल पीड़ित पक्ष के आवेदन की प्रतीक्षा की जा रही है।