समस्तीपुर शहर से सटे जितवारपुर में युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि बीते वर्ष युवक के भाई की हत्या कर शव को बांध किनारे फेंक दिया गया था और रविवार की सुबह युवक का शव घर के पास से ही मिला हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बुल्ले चक में घर के ही पीछे युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार युवक शाम में गांव के ही कुछ युवकों के साथ निकला था। जिसके बाद सुबह करीब 5:00 बजे घर के ही पीछे युवक का शव मिला है।