पंचायत चुनाव : तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से।>> Samastipur City

 बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर 35 जिलों के 50 प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी।




इस चरण के चुनाव को लेकर 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। साथ ही, उसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इस चरण के लिए मतदान 8 अक्टूबर को होगा। इस चरण के चुनाव के परिणाम की घोषणा 10 और 11 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम एवं बैलैट पेपर व बॉक्स दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रावधान किया है।

Previous Post Next Post