देश : व्हाट्सएप के जरिये निकाल सकेंगे टीकाकरण प्रमाण पत्र, बस करना होगा ये।>> Samastipur City

 नई दिल्ली।

कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र अब व्हाट्सएप के जरिये भी हासिल कर सकेंगे। वेबसाइट माइ गव के जरिये नई सेवा शुरू की गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।






मंडाविया ने कहा कि इसके लिए पहले कोरोना हेल्प डेस्क का नंबर 919013151515 सेव करना होगा। इसके बाट व्हाट्सएप में जाकर कोविड सार्टिफिकेट का संदेश भेजना होगा। तुरंत आपके फोन पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही कोरोना प्रमाण पत्र आपके व्हाट्सएप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Previous Post Next Post