डीआरएम आलोक अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के खगड़िया से समस्तीपुर तक विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से यात्री सुविधाओं पर जोर दिया। ताकि यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके। निरीक्षण में डीआरएम ने स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं से जुड़े हर पहलू की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान यूटीएस, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, शौचालय आदि सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया।
इस दौरान हसनपुर स्टेशन पर शौचालय की साफ-सफाई समुचित नहीं देख डीआरएम बिफर पड़े। उन्होंने संबंधित कर्मियों को सख्त हिदायत देने के साथ ही स्टेशन परिसर के हर शौचालय की स्थिति बेहतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। इस दौरान हसनपुर में रेलवे यार्ड व रेक प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। रोसड़ा में भी यात्री सुविधाओं से जुड़ी जानकारी लेते हुए उसका निरीक्षण किया। डीआरएम टिकट काउंटर पर भी गये और कर्मियों से पूछताछ के बाद आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर सीनियर डीओएम रुपेश कुमार,
सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, डीईई टीआर जनार्दन कुमार, डीईएनसी, आरएन झा, डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, डीईईजी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।
26 को आएंगे जीएमः पूर्व मध्य रेल के जीएम अनूपम वर्मा 26 अगस्त को समस्तीपुर मंडल का निरीक्षण करेंगे। रेल मंडल के ओलापुर से समस्तीपुर तक जीएम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिसको देखते हुए डीआरएम ने अपनी टीम के साथ उक्त रेलखंड का निरीक्षण किया।