समस्तीपुर : महाअभियान आज, जिले के 515 केंद्रों पर सवा लाख डोज का लक्ष्य।>> Samastipur City

 जिले में कोरोना टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है। इसके तहत जिले में 515 टीका केंद्र बनाये गये हैं। जहां 31 अगस्त को महाअभियान के दौरान लोगों को टीका लगाया जाएगा।




 "इस दौरान सवा लाख लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकरकलेक्ट्रेट कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को टीकाकरण महा अभियान की समीक्षा भी की गयी।





डीएम शशांक शुभंकर एवं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने तैयारी की समीक्षा करने के साथ संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट से वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रखंड के सभी अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में पूर्ण सहयोग करने एवं अधिक से अधिक लोगों को डोज दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान 31 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाअभियान के लिए टीका का आवंटन एवं सत्र स्थल पर टीकाकरण की . उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महाअभियान में जिले का टारगेट एक लाख 25 हजार डोज का है।


शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का आदेशः समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं डीईओ को अपने अपने कर्मियों, एमओआईसी, शिक्षक, सेविका एवं सहायिका, जीविका दीदियों को कार्यों में सम्मिलित करते हुए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने का आदेश दिया। वहीं बीडीओ, डीपीओ आईसीडीएस और डीपीएम जीविका को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अपनी उपस्थिति एवं अपने निर्देशन में अपने सहयोगियों व कर्मियों के माध्यम से मोबिलाइज कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे ।


Previous Post Next Post