समस्तीपुर : सुपर मेगा कैंप आज, 50 हजार को लगेगा टीका।>> Samastipur City

 समस्तीपुर में टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रविवार को भी सुपर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से पचास हजार कोविशिल्ड का डोज आवंटित किया गया है। ताकि टीका से वंचित लाभुकों का टीकाकरण किया जा सके। हालांकि रविवार को आयोजित सुपर मेगा कैंप में कोविशिल्ड के सेकेंड डोज के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।




 इसके लिए सभी प्रखंडों में वैक्सीन का भी वितरण कर दिया गया है। ताकि रविवार को समय से टीकाकरण कार्य को शुरु किया जा सके। डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिंहा ने बताया कि सुपर मेगा कैंप के लिए पांच हजार माइल उपलब्ध कराया गया है। इसमें पचास हजार लाभुकों को टीका लगाया जाएगा। इसके तहत सभी प्रखंडों को जरूरत के हिसाब से डोज का वितरण कर दिया गया है। इन प्रखंडों को मिला डोगः सुपर मेगा कैंप के तहत सबसे अधिक सरायरंजन में चार हजार डोज दिया गया है। इसके अलावे विभूतिपुर, दलसिंहसराय, कल्याणपुर, पटोरी, रोसड़ा, सिंधिया, ताजपुर एवं उजियारपुर में तीन-तीन हजार डोज उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार समस्तीपुर पीएचसी, पूसा, मोरबा में ढाई-ढाई हजार 'डोज एवं मोहीउद्दीननगर, विद्यापतिनगर व वारिसनगर में दो-दो हजार डोज दिया गया है। जबकि समस्तीपुर शहर में 19 सौ, हसनपुर, शिवाजीनगर में डेढ़-डेढ़ हजार एवं विधान, खानपुर, मोहनपुर में बारह बारह सौ डोज दिया गया है।

Previous Post Next Post