समस्तीपुर : पूसा में युवती की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, गांव में सनसनी।>> Samastipur City

 पूसा थाने के धोबगामा गांव में बुधवार को ठाकुरबाड़ी के निकट जामुआरी नदी किनारे से एक युवती का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। इससे देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी। बाद में सूचना मिलने पर पूसा थानाध्यक्ष निशा भारती के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और शव को नदी से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।





युवती के शरीर पर लाल रंग का सलवार सूट था। जहां उसके लाल रंग के दुपट्टे से उसकी गर्दन और मुंह को बांधा गया था। वहीं दो अलग रंग के गमछों से दोनों हाथों को बांधा गया था । युवती के हाथ में अंगूठी थी। नदी किनारे जुटे लोग हत्या से पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जता रहे थे। घटनास्थल के निकट खेत में कई स्थलों पर खून के छींटे भी दिख रहे थे। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने हत्या से पूर्व दुष्कर्म की आशंका से इंकार करते हुए कहा कि दूसरे स्थल पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया हो सकता है। उन्होंने कहा शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Previous Post Next Post