वारिसनगर।
मथुरापुर ओपी में एक गांव से 17 वर्षीय लड़की के अगवा होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। लड़की के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री घर से किसी कार्य के लिए नागरबस्ती बाजार गई थी ।
⭕ विज्ञापन
पार्वती स्वीट्स (होटल पवेलियन),स्टेशन रोड समस्तीपुर● बेस्ट क्वालिटी की मिठाइयां उपलब्ध● रक्षाबंधन के अवसर पर अनेक प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध● 100% शुद्ध खोवा |
वह देर शाम तक नही आई । खोजबीन के दौरान पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव के अवधेश कुमार, दिलीप राय, कमलेश कुमार व सारी टोले मन्नीपुर के चिंता देवी व नरेश राय एक राय मेरी पुत्री को शादी की नीयत से अगवा करलिया है। सभी उसे कहीं छुपा कर रखे हुए हैं। ओपी अध्यक्ष संजय कुमारसिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।