समस्तीपुर : मुख्य सड़क को ही पुलिस ने बना दिया मालखाना।>> Samastipur City

 मुख्य सड़क पर अगर पुलिस थाना का मालखाना हो तो आपको शायद विश्वास नहीं होगा। लेकिन समस्तीपुर में यह सच है। जहां सड़क पर ही पुलिस थाना का मालखाना है। नतीजतन थाना द्वारा ही सड़क को अतिक्रमित कर रखा गया है। जिसके कारण सड़क भी सिकुड़ती जा रही है। सड़क के सिकुड़ने के कारण जाम भी प्रतिदिन लगता है। लेकिन मुख्य सड़क पर बने मालखाना को पुलिस हटा नहीं रही है। हम बात कर रहे हैं नगर थाना, मुफस्सिल थाना व मुसरीघरारी थाना की, जहां जब्त वाहनों को सड़क पर ही रखा जाता है। जब्त वाहनों को सड़क पर लगाए जाने के कारण धीरे धीरे इसकी कतार लंबी होती जा रही है।




शहर में नगर थाना के मुख्य गेट से लेकर इसकी लंबाई नगर भवन के पास तक पहुंच गयी है। लगभग डेढ़ वर्षों से जो भी वाहन जब्त कर लाया जाता है, उसे सड़क किनारे खड़ी कर छोड़ दी जाती है। थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण थानों की पुलिस ने सड़क को ही अतिक्रमित कर मालखाना बना दिया। जिसके कारण सड़क की आधी से अधिक हिस्सा में वाहनों को रखने के कारण मालखाना बना हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक सड़क को अतिक्रमित मुक्त करने का आदेश दे चुके हैं, लेकिन समस्तीपुर में सरकारी तंत्र के द्वारा ही सड़क को अतिक्रमित कर रखा गया है।


थाना परिसर में नहीं है जगहः शराब बंदी के बाद वाहनों की जब्ती की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण थाना परिसर में जब्त किए गए छोटे-छोट वाहन एवं बाइक से भर चुका है। जिसके कारण अब इन थानों के पास बड़े वाहन को रखने के लिए कोई जगह नहीं है। जिसके कारण पुलिस वाले ने सड़क को ही अतिक्रमित कर मालखाना बना लिया है। फिर जो भी वाहन जब्त होता है, उसे सड़क पर रख दिया जाता है।


शहर की सभी सड़कें हैं अतिक्रमितः समस्तीपुर शहर की सभी सड़क अतिक्रमित हैं। नगर थाना के मुख्य द्वार से नगर भवन तक पुलिस के द्वारा अतिक्रमित की गयी है। वहीं डीएम आवास से लेकर मोहनपुर रोड तक सड़क पर दिन भर निजी वाहनों की पार्किंग होती है। इसके अलावे सड़क के नाले पर दूकानदारों का कब्जा है। इसी प्रकार शहर के ताजपुर रोड, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्टऑफिस रोड, मगरदही रोड, गोला रोड, मगरदही घाट, बाइपास सहित अन्य सड़क भी अतिक्रमित हैं। यहां दूकानदारों के द्वारा सड़कों को अतिक्रमित किया गया है।

Previous Post Next Post