मोहर्रम में शांति बनाये रखने के लिए जिले में जगह जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इस बार कोरोना को देखते हुये जिले में न तजिया मिलान होगा और न ही कहीं जुलूस ही निकलेगा।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शिया धर्मगुरु व जिम्मेदार लोगों ने भी सरकार की गाइडलाइन व एहतियात के तौर पर जुलूस न निकालने की अपील की है। इधर, मुहर्रम में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह के संयुक्त आदेश पर जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं, सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।
Tags:
अपना समस्तीपुर