समस्तीपुर : मुहर्रम में नही निकलेगा जुलूस।>> Samastipur City

 समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में मुहर्रम एवं बाढ़ राहत कार्य की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। इसमें डीएम ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार किसी भी प्रकार का ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इमामबाड़ा से संबंधित पूरी प्रक्रिया संघ या संगठन द्वारा चयनित पांच लोग मिलकर ही करेंगे, जिसकी पूरी जानकारी थाना को देनी होगी।





ये भी पढ़ें

>>

अंडर 16 बालक का ट्रायल पूरा 

समस्तीपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सोमवार को पटेल मैदान में अंडर 16 बालक वर्ग का ट्रायल प्रतियोगिता कराया गया । इसमें जिलेभर से 115 खिलाड़यों ने हिस्सा लिया। ट्रायल में 1. प्रदर्शन के आधार पर 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। मुख्य •गिरधर गोपाल, राजीव कुमार, अश्विनी चयनकर्ता कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रियरंजन सिंह व उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर थे ।


इंतजार करती रही मेडिकल टीम


हसनपुर। हाई स्कूल हसनपुर बाजार प्रबंधन की लापरवाही से सोमवार को डेढ़ घंटा विलम्ब से कोरोना टीकाकरण • शुरू किया जा सका। टीका देने के लिए मेडिकल टीम भी आ चुकी थी। इस संबंध में बीई ओ संगीता मिश्रा ने बताया कि हाई स्कूल हसनपुर बाजार में कोरोना टीकाकरण कैंप स्थल निर्धारित है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 11 बज कर 30 मिनट पर कमरा खुलने के बाद टीकाकरण शुरू हुआ।

Previous Post Next Post