समस्तीपुर : घर से बुलाकर की किशोरी की हत्या, नदी से बरामद हुई लाश।>> Samastipur City

 मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गुरुवार को घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या कर लाश नदी में फेंक दी। शाम में उसकी लाश जमुआरी नदी से बरामद की गयी। 




इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमारसिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने एवं मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है ।





बताया गया है कि गांव से गुरुवारकी सुबह किसी उस किशोरी को फोन करके बुलाया था। संबंध में मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि किसी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसे बुलाया था। शाम में उसकी लाश जमुआरी नदी से बरामद हुई।




ये भी पढ़ें।


पोखरैरा में दो गुटों में जमकर मारपीट

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में बुधवार देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट की हुई। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग भी की गई। गुरुवार सुबह भी दूसरे पक्ष ने मारपीट की। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह भीड़ ने रात में फायरिंग करने वाले युवक के घर पर हमला कर उसके दो भाइयों की जमकर पिटाई की। उसके बाद उन्हें कई घंटों तक एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही बुद्धिजीवियों ने पहल कर सभी को समझा बुझाकर शांत किया। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि फायरिंग की कोई सूचना नहीं है। दो गुटों में हल्की झड़प हुई थी।

Previous Post Next Post