समस्तीपुर : फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 23 हजार रुपए की लूट।>> Samastipur City

 शहर के मोहनपुर नक्कुस्थान के समीप स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गुरुवार शाम धावा बोल कर सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने 23 हजार 226 रुपये व एक मोबाइल लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी कार्यालय में घुसे थे। हालांकि उनके हाथ मोटी रकम नहीं लग सकी। लूट के दौरान अपराधियों ने कंपनी के अकाउंटेंट से हाथापाई की। वहीं सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश बाइक से पीएनटी कॉलोनी की ओर भाग निकले। लूट की सूचना परदलबल के साथ पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी अनुराधा कुमार, सदर अंचल परीक्षक विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया।





मिली जानकारी के अनुसारगुरुवार संध्या हथियार से लैश करीब आधा दर्जन सशस्त्र अपराधी मोहनपुर स्थित बेलस्टार फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसे और कार्यालय के अंदर मौजूद कर्मी व उपभोक्ताओं को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया। कार्यालय में घुसने के साथ ही ब्रांच मैनेजर नाजिश अली और अकाउंटेंट संतोष कुमार मिश्रा की कनपटी में पिस्टल सटा कैश काउंटर से 5 हजार 406 रुपये निकाल लिया। बदमाशों ने उपभोक्ताओं को भी निशाना बनाया। अंगारघाट थाना क्षेत्र के विरनामातुला गांव के मिथिलेश कुमार से 6 हजार 480 रुपये और मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा गांव की प्रमिला देवी 11 हजार 340 रुपये लूट लिए। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Previous Post Next Post