हादसा : समस्तीपुर में घर ढहा, एक ही परिवार के तीन की मौत।>> Samastipur City

 उजियारपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की पतैली पूर्वी पंचायत स्थित धमुआ चौक से पश्चिम वार्ड एक निवोसी सुरेंद्र .चौधरी के खपरैल का घर बुधवार की रात बारिश के दौरान अचानक गिर पड़ा। इस दौरान घर में सो रहे तीन सदस्यों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतकों में सुरेंद्र चौधरी की पत्नी मीरा देवी (55), पुत्री प्रियदर्शिनी कुमारी (23) और नतिनी आयुषी कुमारी (5) हैं। घटना के बाद कोहराम मच गया। पतैली समेत आसपास के गावों में मातम पसर गया।





बताया गया कि बुधवार की शाम घर के देवता की पूजा (घड़ी पूजा) के बाद भोजन कर गृहस्वामी सुरेंद्र चौधरी दरवाजे पर सो गए। पत्नी, पुत्री और नतिनी भी घर में सो गई। रात दो बजे घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। इसके मलबे में दबने से तीनों की मौत हो गई। इसकी जानकारी दरवाजे पर सो रहे सुरेंद्र चौधरी को गुरुवार की सुबह नींद खुलने पर मिली। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मलबे में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला। इस बीच सूचना पर पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय, बीडीओ भृगुनाथ सिंह, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, एएसआइ ब्रज किशोर सिंह, राजस्व कर्मचारी केके दत्त आदि पहुंचे। जायजा लेने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण घर की दीवार के नीचे की जमीन दलदल हो चुकी थी। इस कारण वर्षों पुराना घर गिर पड़ा।

Previous Post Next Post