थाना क्षेत्र की हरैल पंचायत के चापरव हरैल में बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। उनकी पहचान हरैल गांव के उमापति सिंह के पुत्र महेश कुमार सिंह ( 45 ) व चापर गांव के अरुण कुमारसिंह के पुत्र दीपू कुमारसिंह (20) के रूप में की गई है।
ग्रामीणों के सहयोग से चापर के रौनक कुमार (16) को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया । दीपू कुमार सिंह व रौनक कुमार अपने साथियों के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। लोगों ने पानी में छलांग लगाकर दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया। चिकित्सकों ने दीपू को मृत घोषित कर दिया जबकि रौनक की जान बच गई । दूसरी ओर हरैल निवासी किसान महेश कुमारसिंह बांध पर रखा पशुचारा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पानी में चले गए।
Tags:
अपना समस्तीपुर