समस्तीपुर : अलग-अलग डूबने से दो युवक की मौत।>> Samastipur City

 खानपुर की नत्थूद्वार पंचायत के फाटक टोला स्थित वार्ड 4 के महेश्वरपासवान के 19 वर्षीय पुत्र मनीष पासवान की सोमवार को गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। भीड़ में शामिल लोग मनीष की मौत





से गम में डूबे हुए थे। वहीं परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को मनीष मवेशी के लिए चारा लाने चौर की की ओर जा रहा था। जाने के क्रम में ही रास्ते में एक पुलिया के निकट उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में गिर पड़ा। उसके बाद वह निकल नहीं पाया। जब तक मनीष के परिजनों को पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी । स्थानीय लोगों की मदद से मनीष की लाश पानी से निकाली गयी।



चौर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत

वारिसनगर

वारिसनगर की मोहिद्दीनपुर पंचायत के चौर के पास सोमवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान छत्लेशवर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी शिवशंकर प्रसाद के पुत्र शिवम कुमार (16) के रूप में की गई है।


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर शिवम दोस्तों के साथ चौर में


स्नान करने गया था। जहां स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख उसके दोस्त शोर मचाने लगे। हल्ला सुन मौके परजुटे लोगों ने उसे बाहर निकाला। उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि शिवम चारो स्थित कुशेश्वर उच्च विद्यालय में दशम वर्ग का छात्र था। हादसे की सूचना पर पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार, सीपीआई | अंचल मंत्री उपेन्द्र प्रसाद मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

Previous Post Next Post