समस्तीपुर। मालगोदाम चौक से पुलिस ने शुक्रवार को दो पिस्टल के साथ एक रेलकर्मी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना के खरीदाबाद निवासी सोनू कुमारझा के रूप में की गयी है।
शनिवार को नगर थाना पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मालगोदाम चौक पर एक युवक मारपीट करने के साथ पिस्टल लहरा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस ने छापेमारी कर एक कट्टा, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक रेलकर्मी हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर दो दो हथियार युवक क्यों रखे हुए था।