शाहपुर पटोरी।
देश में बढ़ रही महंगाई, डीजल, पेट्रोल की मूल्यवृद्धि, पेगासस जासूसी कांड, किसान बिल के अलावा कई स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने पटोरी में साइकिल मार्च निकाल आक्रोश जताया। कांग्रेस के प्रदेश नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से सोमवारी हाट, सिनेमा चौक, कवि चौक के रास्ते चंदन चौक तक साइकिल मार्च निकालकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी की।
सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार पूरे देश को एक बार फिर गुलाम बनाने की तैयारी कर रही है। रेल टिकट के साथ-साथ पेट्रोल, गैस, डीजल की बढ़ती कीमत, किसान बिल को वापस लेने, सरकार के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की। साइकिल मार्च में कांग्रेसी नेता जितेंद्र ठाकुर, अजय कुमार, राम श्लोक सिंह, अमित कुमार, अरविंद ठाकुर, पंकज पासवान, मन्ना पासवान, दिनेश कुमार पासवान, विकास कुमार, सुशांत कुमार आदि मौजूद थे।
साइकिल मार्च के द्वारा कांग्रेसी नेताओं ने शाहपुर पटोरी रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन सामान्य किए जाने, कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने, पटोरी बाजार में मौजूद जल निकासी की समस्या को समाप्त करने जैसी कई मांगे रखी।