शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी गली में गुरुवार को किराये के मकान में फंदे से झुलता एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी इन्द्रदेव राय के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हनुमाननगर निवासी मुकेश कुमार काशीपुर मोहल्ला में रिश्तेदार के घर में किराए का कमरा लेकर रहता था।
परिजनों ने बताया वह स्नातक का छात्र था। करीब पांच वर्षों से इसी किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क बनाने की कोशिश की। लेकिन, दूसरे ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे आशंका हुई। भाई नीतिश कुमार ने बताया कि जब आकर देखा तो कमरे से झूलता उसका शव मिला। आसपास के लोगों को घटना की • जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि कमरा अंदर से बंद था। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। सूचना परदलबल के साथ पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।।