बलिराम भगत महाविद्यालय में अब पांच विषयों मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान व वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई होगी। एलएनएमयू से इसकी मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इधर छात्र संगठनों ने इसे अपने अपने आंदोलन की जीत बताया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के प्राचार्य को व्यक्तिगत तौर पर पहल करने के लिए धन्यवाद दिया है। कहा है कि जिले के वाणिज्य व भूगोल विषय के छात्र को पीजी की पढ़ाई करने लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। इससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब वाणिज्य व भूगोल सहित मनोविज्ञान रसायन विज्ञान व जंतु विज्ञान में पीजी की पढ़ाई कॉलेज में होगी। राजभवन से स्वीकृति व फंड एलॉमेंट के बावजूद इसमें विलंब हो रहा था ।
इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने धरना, प्रदर्शन, वीसी एवं राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन, शिक्षामंत्री को ज्ञापन समेत अन्य आंदोलन किया था।
बुधवार को कॉलेज परिसर में अभाविप के नगर सह मंत्री अमरजीत कुमार, जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव, कुंदन यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन यादव, महासचिव विवेक सिन्हा ने सबों को बधाई दी। दूसरी ओर आइसा के छात्र नेताओं ने भी इसे अपने आंदोलन की जीत बताया है।
बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज, जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, कार्यालय सचिव राजू कुमारझा, जिला प्रभारी व माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्राचार्य को पहले करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब उक्त विष के छात्रों को परेशानी नहं होगी। उन्होंने कहा कि इन विषयों की पढ़ाई के लिए आइसा आंदोलन किया था। ने लगातार
उन्होंने कहा कि अब वीमेंस कॉलेज में गृहविज्ञान में पीजी की पढ़ाई तथा समस्तीपुर कॉलेज, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, यूआर कॉलेज रोसड़ा, एएनडी कॉलेज पटोरी में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई और ताजपुर में महिला कालेज निर्माण की अनुमति के लिए वे आंदोलन करेंगे। आइसा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाव्यापी विजय दिवस मनाने की घोषणा की है।