जिले की पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही तीन धंधेबाजों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने शराब लदी पिकअप भी जब्त की।
जानकारी के अनुसार, बंगरा पुलिस ने सोमवार तड़के राजधानी रोड में सिरसिया पावर हाउस के समीप भारी मात्रा में शराब लदी पिकअप जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पिकअप पर धनबाद से बेगूसराय डिलीवरी के लिए शराब के कार्टन ले जाए जा रहे थे। पिकअप से कुल 97 कार्टन शराब मिली। पिकअप के साथ धनबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक ने अपना रौशन कुमार एवं दूसरे ने सुनील कुमार चौहान बताया है। गिरफ्तार धंधेबाज फोन पर बात कर शराब की डिलीवरी करते हैं।इधर, मुसरीघरारी पुलिस ने गंगापुर से रविवार की रात वाहन समेत 2562 बोतल शराब जब्त की। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एनएच 28 से दक्षिण एक ग्रामीण सड़क किनारे दो मालवाहक पिकअप से शराब के कार्टन दो बाइक व एक कार परलादी जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर वाहन समेत शराब जब्त कर लिया। वहीं वैनी ओपी की पुलिस ने सोमवार सुबह डोरापार चंदौली में छापेमारी कर 153 लीटर शराब के साथ एक बाइक बरामद की।