कल्याणपुर।
समस्तीपुर दरभंगा मुख्य रोड में कल्याणपुर पुराना थाना के समीप रविवार दोपहर बाद बाइक व ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक सूरज कुमार (25) ध्रुवगामा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ सत्तो सिंह का पुत्र था। वहीं जख्मी होने वालों में मुक्तापुर का सुरेंद्र पासवान और मिर्जापुर के कमलेश साहनी का पुत्र राजवंशी कुमार शामिल है।
दोनों का पटना में इलाज कराया जा रहा है। बताया गया है कि रविवार दोपहर बाद करीब - तीन बजे दरभंगा की ओर से खाली ऑटो लेकर चालक सुरेन्द्र पासवान समस्तीपुर की ओर जा रहा था। वहीं बाइक पर सवार सूरज कुमारव राजवंशी अपने गांव जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से यह हादसा हुआ। बाइक व ऑटो में टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक व ऑटो चालक सुरेन्द्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति .गंभीर देख डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। ध्रुवगामा के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएमसीएच पहुंचने से पहले ही ध्रुवगामा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ सत्तो सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गई।