जिले में अलग-अलग स्थानों पर डूबने में तीन किशोर व दो बुजुर्ग की मौत हो गयी। ये हादसे हलाई, मोहनपुर, विद्यापति नगर, सिंधिया और कल्याणपुर प्रखंड में हुआ। इस हादसे से संबंधित जगहों पर ग्रामीणों में अफरातफरी मची रही।
मोहनपुर प्रखंड के घरणीपट्टी पश्चिमी पंचायत के हरदासपुर दियारा गांव निवासी प्रेमन राय के पुत्र दीपक कुमार राय (15) की डूबने से मौत हो गयी। दीपक सोमवार सुबह करीब नौ बजे नहाने के लिए गंगा के ढाब में गया था। ग्रामीणों ने बताया कि अंदाज नहीं रहने के कारण वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। मुखिया सुरेन्द्र राय ने बताया कि पांच घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसकी लाश को पानी से निकाली।
उधर, विद्यापतिनगर के खनुआँ गांव के डूमरदह चौर में सोमवार को मछली पकड़ने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में डूबने से स्व. मंचित सहनी के पुत्र नरेश सहनी (60) की मौत हो गई। सीओ अजय कुमार ने बताया कि नरेश डूमरदह चौर
में मछली पकड़ रहा था। पैर फिसलने के कारण गिरने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
इधर, सिंघिया थाना के केल्हुआ घाट स्थित करेह में सोमवार सुबह एक किशोर की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिंघिया पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा गांव के अनीश शर्मा के पुत्र चंदन कुमार शर्मा (14) के रूप में की गई है। बताया गया है कि चंदन सुबह अपने मित्रों के साथ सोमवारी पूजा करने के लिए करेह में जल भरने आया था। पैर फिसल जाने से तेज धार में बह गया। दोस्तों की सूचना पर लोग जुटे और जाल से उसका शव
निकाला। दूसरी ओर केल्हुआ घाट पुल से रविवार सुबह करेह में छलांग लगाने वाले युवक सुमित कुमार साहू का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका।
कल्याणपुर थाना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कस्तूरबा विद्यालय के पीछे सोमवार दोपहर बाद नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। है। मृतक की कल्याणपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव के वार्ड 9 निवासी मंटू साहनी के पुत्र राजकुमार( 10) के रूप में पहचान हुई है। उधर, हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत में एक वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान स्थानीय झगरू राय की पत्नी एवं राजकुमार राय की मां सत्तासी वर्षीय कलरी देवी के रूप में की गई है।