समस्तीपुर रेल मंडल की प्राइमरी मेंटेनेंस वाली ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेवारी अब आउटसोर्सिंग एजेंसी की होगी। इसके तहत ट्रेनों में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आने पर एजेंसी के मैकेनिक व मिस्त्री ही समस्या का समाधान करेंगे।
इससे जहां यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होगी, वहीं रेलवे को ट्रेनों को समय पर गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। फिलहाल इसको लेकर रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत मंडल में प्राइमरी मेंटेनेंस होने वाली एसी कोचयुक्त एक्सप्रेस ट्रेनों का चयन किया गया है। जिसके रखरखाव की जिम्मेवारी आउटसोर्सिंग एजेंसी की होगी। इसके तहत मंडल की प्रमुख ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, राजरानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, रक्सौल दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, दरभंगा मैसूर बागमति एक्सप्रेस, दरभंगा हावड़ा एक्सप्रेस सहित लगभग दर्जन भर एसी कोच युक्त ट्रेनों का चयन किया गया है।