बिथान। बिथान बाजार स्थित हाई स्कूल के पास सोने चांदी एवं बर्तन की दुकान का शटर तोड़ चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। चोरों ने ढाई किलो चांदी के साथ दो भरी निः सोना व 12 हजार नकदी चुरायी।
इस घटना से आक्रोशित बाजार के अन्य व्यवसायियों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को बिथान बाजार एवं हसनपुर जाने वाली मुख्य सड़क को दो घंटे तक जाम कर रोष जताया। थाना यो के एसआई अमानुल्लाह खान, संजीव कुमारने जाम स्थल पर पहुंचकर दुकानदारों से बात की एवं जनप्रतिनिधि जिला परिषद शत्रुघ्न प्रसाद, पूर्व मुखिया कैलाश राय द्वारा पहल किए जाने पर दुकानदारों ने जाम हटाया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि रात में वे अपनी दुकान बंद कर तेलनी गांव अपने घर चले गए थे। सुबह आने पर शटर टूटा हुआ पाया।