समस्तीपुर जिले में शनिवार को मात्र सात टीका केंद्र बनाया गया, जहां केवल कोवैक्सीन डोज का प्रथम व द्वितीय टीका दिया गया। इस दौरान शहर के कर्पूरी सभागार के अलावे मोहीउद्दीननगर व विद्यापतिनगर में टीका केंद्र बनाया गया था। संध्या छह बजे तक इन सातों केंद्रों पर 651 लाभुकों का टीकाकरण किया जा चुका था। केवल कर्पूरी सभागार में संध्या पांच बजे तक 510 लाभुकों को टीका दिया गया था।
⭕ विज्ञापन
पार्वती स्वीट्स (होटल पवेलियन),स्टेशन रोड समस्तीपुर● बेस्ट क्वालिटी की मिठाइयां उपलब्ध● रक्षाबंधन के अवसर पर अनेक प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध● 100% शुद्ध खोवा |
डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि मोहिउद्दीननगर एवं विद्यापतिनगर में नेट प्राब्लॉम होने के कारण पोर्टल में अपलोड करने में परेशानी हुई है। जिसके कारण ऑफ लाइन टीकाकरण किया गया है। जिससे सभी डोज का अपग्रेड नहीं हो पाया है। इधर, कर्पूरी सभागार में सुबह से ही. लाभुकों की भीड़ जमा थी। इसमें सेकेंड डोज के साथ-साथ फर्स्ट डोज लेने वाले लाभुकों की भी काफी भीड़ थी।
सोमवार को लगेगा कोविशील्ड का डोजः कोविशिल्ड का डोज नहीं होने के कारण पिछले तीन दिनों से टीकाकरण कार्य बंद है। डोज आने के बाद सोमवार को विभिन्न केंद्रों पर कोविशील्ड का सेकेंड डोज एवं फर्स्ट डोज का टीका दिया जाएगा। डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को कोविशिल्ड का डोज आने की संभावना है। जिसके बाद सोमवार को चिंहित किए गए केंद्रों पर 'कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा।