समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमित तीन नए मरीजों की पहचान जाँच के दौरान हुई। इसमें पूसा, रोसड़ा एवं हसनपुर प्रखंड में एक-एक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जिसके कारण जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गयी है।
हालांकि पिछले 24 घंटे में कोई मरीज स्वस्थ नहीं हुए है। डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि शुक्रवार को जिले भर
में 5867 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें तीन प्रखंड में एक-एक नया मरीज मिला है। फिलहाल जिले में 14 एक्टिव मरीजों में सबसे अधिक
पूसा में पांच कोरोना मरीज एक्टिव है। जबकि रोसड़ा में तीन, हसनपुर, मोहीउद्दीननगर, पटोरी, समस्तीपुर शहरी, सरायरंजन एवं ताजपुर में एक एक मरीज एक्टिव है। जिले का रिकॉवरी दर फिलहाल 99.28 प्रतिशत है।