उजियारपुर प्रखंड में 4 जिला परिषद सदस्य, 28 मुखियां, 28 सरपंच, 38 पंसस व 381 वार्ड सदस्य एवं पंच पदों के लिए 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन होगी। जबकि संवीक्षा 25 को तथा नाम वापसी 27 सितंबर को लिया जा सकता है।
जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी भृगुनाथ सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 27 सितंबर को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान 8 अक्टूबर को तथा मतगणना 10 व 11 अक्टूबर का तिथि तय किया गया है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में छह पदों के लिए छह एआरओ तैनात रहेंगे।
बीडीओ ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व पारदर्शी हर हाल में सम्पन्न कराया जाएगा। बतातें चले किं चुनाव की घोषणा होते ही प्रखंड में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। जानकारों के अनुसार चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवारी वार्ड सदस्य व मुखिया पद के लिए की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार बनने वाले आवश्यक कागजात तैयार करने के लिए वकीलों के यहां जा रहे है।