नल-जल योजना के पानी से मवेशी ना धोएं लोग: मंत्री।>> Samastipur City

 विभूतिपुर : नल जल योजना के इ पानी का उपयोग आपलोग मवेशी र धोने में नहीं करें। प्रतिदिन तीन घंटे सुबह-शाम पीने के जल के रूप • में करें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मानव जीवन से सीधे जुड़ा है। हर घर स्वच्छ पेयजल के तहत नल जल पहुंचे इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित है। नल जल योजना एक-एक घर तक पहुंचे, इसके लिए कार्य द्रुतगति से जारी है। आगामी 31 दिसम्बर तक प्रत्येक घर तक नल का जल पहुंचाने का काम पूरा करा लिया जाएगा।





 उक्त बातें प्रखंड के बेलसंडीतारा स्थित लोलहा चौक के समीप आयोजित उद्घाटन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पीएचईडी विभाग के मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने गुरुवार को कही। मंत्री ने कहा कि सरकार मां के गर्भ से लेकर श्मशान तक की चिंता कर रही है। आज कोई ऐसा विभाग नहीं, जहां जनता का काम नहीं हो रहा हो । चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली समेत सभी क्षेत्रों के हरेक बिन्दुओं पर पीएम और सीएम ने पुरजोर काम किया है। हमारे विभाग के अलावा अन्य विभागों से संबंधित काम बेहिचक वाट्सएप पर भी कह सकते हैं। आपकी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जा रहा है। इस क्रम में पूर्व विधायक रामबालक सिंह द्वारा एक सवाल के जबाव में कहा कि पीएचईडी से जलापूर्ति से वंचित हरेक घर तक बहुत जल्द स्वच्छ पेयजल पहुंचा दी जाएगी। सभी को शुद्ध पेयजल मिले, सभी लोग निरोग रहें तभी राज्य और देश का समुचित विकास संभव हो पाएगा। वहीं, विद्यालय को मर्ज कर चलाए जाने से मुक्ति दिलाने के सवाल पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षा मंत्री से बातचीत कर इसका भी निपटारा करा लिया जाएगा। समारोह में सभी आगत अतिथियों का स्वागत प्रभात प्रसून और सिद्धार्थ सौरभ ने मोमेंटो भेंटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामबहादुर सिंह ने की। संचालन प्रभु नारायण झा ने किया। समारोह को रोसड़ा विधायक वीरेन्द्र पासवान, पूर्व विधायक रामबालक सिंह, एसडीओ ब्रजेश कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, मृदुला राय, जिला पार्षद रीना राय, नीरज कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, नरेश प्रभाकर, राकेश कुमार, तरूण कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, उषा सहित जीविका दीदियों ने भी संबोधित किया। समारोह में मेधावी छात्र - छात्राओं, स्थानीय पत्रकारों, नवचयनित महिला दारोगा और उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका दीदियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व मुखिया स्व. किरण देवी द्वारा नींव डाली गई नव निर्मित कर्मशाला भवन का उद्घाटन भी मंत्री ने किया। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post