राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिले। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
इस मुलाकात की तस्वीरें राजद सुप्रीमो ने ट्विटर पर साझा की हैं। इस तस्वीर में लालू प्रसाद अपने हालिया फोटो की तुलना में स्वस्थ दिख रहे हैं। मुलाकात के दौरान यूपी चुनाव पर भी चर्चा हुई। इस मुलाकात के राजनैतिक
मायने भी निकाले जा रहे हैं। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लालू प्रसाद से मुलाकात की थी। इस दौरान सपा के राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल भी मौजूद रहे थे।
इधर, लालू ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसान, गरीब और बेरोजगारों के लिए हमारी साझा चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं, बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। अखिलेश यादव ने भी इस बैठक की तस्वीरों को ट्वीट किया है।