बिहार : कोरोना मृतकों की संख्या 15 जिलों में 500 तक बढ़ी।>> Samastipur City

 राज्य के विभिन्न जिलों से कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान महामारी से हुई 500 से अधिक मौतों के नए मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को 7 जून 2021 से पूर्व के कोरोना संक्रमित मृतकों की जानकारी भेजने का निर्देश दिया है।





इस निर्देश के आलोक में जिलों द्वारा सूचनाएं एकत्र कर विभाग को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी जानकारियों को एकत्र किया जा रहा है। विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मृतकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को लेकर नये सिरे से छानबीन करायी जा रही है।


15 जिलों ने अबतक भेजी है रिपोर्ट : सूत्रों के अनुसार राज्य के 38 जिलों में से 15 जिलों ने अबतक अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी है। जिलों में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम ( आईएसडीपी) से जुड़े कर्मियों की टीम को कोरोना संक्रमित मृतकों के छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस टीम के द्वारा सुदूर ग्रामीण स्तर पर सूचनाओं को एकत्र किया जा रहा है।

Previous Post Next Post