पटना केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के 152 पुलिस पदाधिकारियों को इस साल गृह मंत्री के पदक के लिए चुना है, इसमें बिहार पुलिस के सात अफसर शामिल हैं। बिहार पुलिस के दो एसएसपी, तीन एसपी व दो इंस्पेक्टर को "जांच में उत्कृष्टता के लिए गृह मंत्री का
पदक' मिलेगा। इसमें भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया, दरभंगा के एसएसपी बाबू राम, नालंदा के एसपी
हरि प्रसाद एस, एसटीएफ के एसपी निलेश कुमार, मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार के साथ, बेतिया जिला बल के इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा और नवादा जिला बल के सर्किल इंस्पेक्टर मो. नियाज अहमद शामिल हैं। आपराधिक मामलों की जांच में विशिष्टता के लिए इन्हें पदक दिया जा रहा है।
14 अगस्त को घोषित होंगे अन्य पुलिस पदक: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पुलिस पदकों की घोषणा 14 अगस्त को की जाएगी। राष्ट्रपति पुलिस पदक, गैलेंट्री पुलिस पदक समेत अन्य पुलिस पदकों के लिए चुने गए नामों की घोषणा की